लोकसभा चावन को लेकर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। किसानों द्वारा बीजेपी का जमकर विरोध हो रहा है। वहीं पटियाला मे अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर का किसानों ने विरोध किया है। वे पटियाला में अपना प्रचार कर रही थी। किसानों ने इस दौरान भाजपा विरोधी नारे लगाए। बीते तीन दिनों में परनीत कौर तीसरी भाजपा उम्मीदवार हैं, जिनका विरोध किसानों ने किया और काफिले को रोकने का प्रयास किया गया है।
परनीत कौर पटियाला में अपने एक कार्यक्रम में पहुंची थी। इसी दौरान किसान वहां पहुंच गए और उन्होंने परनीत कौर के काफिले को रोक दिया। किसान ने भाजपा विरोधी नारे लगाए। कार्यक्रम तक पहुंचने के लिए परनीत कौर की गाड़ी को पीछे ही रोक दिया गया और पुलिस ने उन्हें भीड़ के बीच में से सेफ पैसेज उपलब्ध करवाया। बता दें कि परनीत कौर पहली उम्मीदवार नहीं है। बीते दिन अमृतसर से भाजपा के उम्मीदवार व पूर्व IFS अधिकारी तरनजीत सिंह संधू का विरोध अमृतसर के अजनाला में किया गया था। वे वहां अकाली दल से भाजपा में आए पूर्व विधायक बोनी अजनाला के साथ प्रचार करने पहुंचे थे। लेकिन किसानों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया।
इतना ही नहीं, तीन दिन पहले भाजपा के फरीदकोट से विधायक हंस राज हंस का विरोध किसानों ने किया था। किसान स्पष्ट कर चुके हैं कि पूरे पंजाब में जहां भी भाजपा उम्मीदवार प्रचार करने जाएंगे, किसान वहां प्रदर्शन करेंगे और उनका विरोध करेंगे।
