लुधियाना में भाजपा ने सिख चेहरा होने के कारण बिट्टू को लुधियाना से टिकट दिया। वहीं कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू का तोड़ निकाल लिया है। बिट्टू के मुकाबले अब लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस की कांग्रेस हाईकमान के साथ मीटिंगें लगातार हो रही हैं। पार्टी ने शहर के 9 हलका इंचार्जों से भी बैंस को टिकट देने पर राय ली है। यह भी कयास लगाया जा रहा है कि आज बैंस को बतौर प्रत्याशी कांग्रेस घोषित कर सकती है। राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि पंजाब में प्रदेश स्तर पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर दोनों पार्टियों के सुप्रीमो बातचीत कर रहे हैं।
सूत्रों मुताबिक आज बैंस आप सुप्रीमों की पत्नी सुनीता केजरीवाल से भी मुलाकात कर रहे है। बैंस को टिकट मिलने से बिट्टू के कुछ करीबी जरूर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन इस दौरान बिट्टू से नाराज कांग्रेसी जो भाजपा में शामिल हुए थे वह कांग्रेस में घर वापसी कर सकते हैं। इस कारण बैंस को टिकट मिलने के बाद वर्करों के दल बदलने पर कुछ खास फर्क नहीं रहने वाला। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में सिमरजीत सिंह बैंस को 3,07423 वोट मिले थे, जबकि बिट्टू को 383,795 मत हासिल हुए थे। सूत्रों मुताबिक पता चला है कि हाल ही में जो इस समय टिकट के बड़े दावेदार नेता थे, उन्हें अभी पार्टी ने विधान सभा में सरकार बनने पर उच्च पद देने का लॉलीपॉप देकर शांत किया है।
