• Sat. Dec 13th, 2025

Innocent Hearts Eye Care के चीफ़ सर्जन डॉ. रोहन बौरी ने डॉ. इकबाल अहमद (कनाडा) की विशेषज्ञता के तहत अपने कौशल को किया अपग्रेड

ByPunjab Khabar Live

May 20, 2024

इनोसेंट हार्ट्स आई केयर के चीफ़ सर्जन डॉ. रोहन बौरी ने डॉ. इकबाल के.अहमद (कनाडा) की विशेषज्ञता के तहत अपने कौशल को अपग्रेड किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि डॉ. रोहन बौरी (उन्हें), (एम.एस.ऑप्थामाॅलोजी), एफ.पी.आर.एस.(फेको-रिफ्रैक्टिव सर्जन, मेडिकल रेटिना स्पेशलिस्ट), इनोसेंट हार्ट्स आई सेंटर के चीफ़ नेत्र सर्जन, कम्प्लेक्स सर्जरी की तकनीक को सीखने के लिए एवं अपने पैशन को पूरा करने के लिए विश्व के नंबर 1 ऑप्थामाॅलोजिस्ट डॉ. इकबाल के. अहमद, (एम डी, हेॅड ऑप्थामाॅलोजिस्ट, प्रिज़्म आई इंस्टीट्यूट,ओंटारियो कनेडा एंड डायरेक्टर ऑफ़ रिसर्च केंसिंग्टन आई इंस्टीट्यूट, टोरंटो, ओंटारियो, कनेडा से ट्रेनिंग प्राप्त करके वापस भारत लौटे हैं। डॉ. इकबाल के. अहमद के बारे में अधिक जानने के लिए लिंक है – https://powerlist.theophtalmologist.com/

डॉ. इकबाल के.अहमद के नेतृत्व में लर्निंग सेशन में चयन होना ही अत्यंत गर्व का बात है। यह ट्रेनिंग दी आर्ट ऑफ़ कम्प्लेक्स एनटीरियर सेगमेंट सर्जरीज़ पर आधारित थी। यह एक विशेष प्रक्रिया है,जो उन स्थितियों के इलाज पर केंद्रित है, जो लेंस, पुतली, आईरिस सहित आपकी आँख के सामने की संरचनाओं को प्रभावित करती है।

डॉ. रोहन एक दृढ़निश्चयी एवं अपने कर्तव्य-पथ पर अडिग रहने वाले डॉक्टर हैं, जो एथिकल, हाई क्वालिटी आई केयर सर्विसेज प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। उनमें कमज़ोरों, ज़रूरतमंदों, घायलों और बुज़ुर्गों के प्रति जबरदस्त सहानुभूति है। वह समय-समय पर जरूरतमंद लोगों के लिए फ्री मेडिकल आई चेॅकअप कैंप लगाते हैं तथा उनकी आँखों का नि:शुल्क इलाज करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page