• Sat. Dec 13th, 2025

जालंधर से बड़ी खबर: कनाडा में सड़क हादसे मेंकांग्रेस विधायक के भतीजे की हुई मौत

ByPunjab Khabar Live

Jun 7, 2024

हलका शाहकोट से कांग्रेस के विधायक लाडी शेरोवालिया को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक लाडी शेरोवालिया के भतीजे की कनाडा में सकड़ दुर्घटना में मौत हो गई। जिसकी पहचान जसमेर सिंह के रूप में हुई है। जसमेर सिंह के पिता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजमेर सिंह खालसा हैं, जोकि शाहकोट और आसपास के हलकों में अपनी काफी पकड़ रखते हैं।

शाहकोट हलके के विधायक और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरदेव सिंह उर्फ लाडी शेरोवालिया और अजमेर सिंह का परिवार सदमे में है। मिली जानकारी के अनुसार जसमेर सिंह अपने किसी दोस्त संग कनाडा में पहाड़ी इलाके में एटीवी राइडिंग करने के लिए गया था, जहां हादसे में उसकी मौत हो गई।

शुगर मिल नकोदर के चेयरमैन अश्विंदर सिंह और मृतक के भाई संतोख सिंह खैरा ने बताया कि जसमेर सिंह अपने दूसरे दोस्त अमनदीप सिंह काहलों निवासी अमृतसर के साथ एटीवी राइडिंग के लिए पहाड़ों पर गए थे। जब वह राइड के बाद वापस लौट रहे थे तो बाइक का संतुलन बिगड़ने से दोनों लोग 300 फीट गहरी खाई में गिर गए।

दोनों युवकों को एयर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जसमेर सिंह को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल अमनदीप सिंह का इलाज शुरू कर दिया। परिवार के अनुसार जसमेर सिंह की पत्नी और बच्चे भारत आए थे और कनाडा लौटने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद थे।

तभी उन्हें जसमेर सिंह की दर्दनाक मौत की खबर मिली। उन्होंने कहा कि जसमेर सिंह का अंतिम संस्कार साहला नगर, मलसियां शाहकोट में होगा। जल्द जसमेर के शव को भारत लाने की तैयारियां की जा रही है। जिसके बाद उसका भारत में सिख रिती रिवाजों से पैतृक गांव में उसका संस्कार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page