• Sat. Dec 13th, 2025

जालंधर से बड़ी खबर: सबसे बड़ी मार्केट 4 दिनों के लिए रहेगी बंद

ByPunjab Khabar Live

Jun 23, 2024

जालंधर की सबसे बड़ी मार्केट 4 दिनों तक बंद रहेगी। इसका फैसला मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया है। पदाधिकारियों ने गर्मी की छुट्टी को लेकर फगवाड़ा गेट और साथ में लगती लगभग 300 के क़रीब इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के समान की दुकानें संयुक्त रूप से गर्मियों की छुट्टियों के कारण 27, 28, 29 एवं 30 जून को बंद रहेंगी। शहर की प्रमुख फगवाड़ा गेट मार्केट में इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकानदारों के प्रधान अमित सहगल और बलजीत सिंह अहलूवालिया के नेतृत्व में संयुक्त रूप से बैठक हुई।

इस बैठक में पिछले लगभग 12 सालों की तरह इस साल भी गर्मियों की छुट्टियों के चलते इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के समान की सभी दुकानें 4 दिनों तक बंद करने का फैसला किया। मार्केट के दोनों एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित सहगल और बलजीत सिंह अहलूवालिया ने कहा कि 26 तारीख़ बुधवार तक लोग सामान खरीद सकते हैं।

इसके बाद दुकानें बंद हो जाएंगी, जो 1 जुलाई खुलेंगी। अमित सहगल और बलजीत सिंह अहलूवालिया ने बताया कि फगवाड़ा गेट में बिजली के स्विच तारें, लाइटिंग, लैंटर के पाइप, लोहे के बाक्स, पंखे, कूलर, गीजर इनवर्टर बैटरी, एयरकंडीशनर, LED TV रेफ्रिजरेटर, होम अप्लायंसेस, सोलर सिस्टम, टुलू पम्प, समरसीबल पंप, समरसीबल फिटिंग का समान, इलेक्ट्रॉनिक स्पेयर पार्ट, इलेक्ट्रिकल मोटरों के समान की की सभी दुकानें इस अवधि में बंद रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page