हरियाणा के अंबाला जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक रिटायर्ड फौजी ने अपने ही भाई के परिवार को खत्म कर दिया है। रिटायर्ड फौजी ने तेजधार हथियार से भाई समेत 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी। यह घटना नारायणगढ़ थाना के गांव पीर माजरी के पास डेरे की बताई जा रही है।
प्राथमिक सूचना के मुताबिक, आरोपी रिटायर्ड फौजी भूषण ने वारदात को अंजाम देने के बाद रात को ही शवों को जलाने का प्रयास किया। वारदात का कारण दोनों भाइयों के बीच जमीनी विवाद बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर अंबाला SP सुरेंद्र कुमार ने रात को ही करीब 3 बजे घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने अधजले शवों को अंबाला कैंट अस्पताल पहुंचाया। अब पुलिस इस मामले की विस्तार से जांच कर रही है।