वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला और संसद के मानसून सत्र के दौरान लगातार सातवां केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं. बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए सरकारी खजाना खोला गया है.
निर्मला सीतारमण ने कहा, “मैं आयकर अधिनियम 1961 की व्यापक समीक्षा की घोषणा करती हूं. इससे विवाद और मुकदमेबाजी कम होगी. इसे 6 महीने में पूरा करने का प्रस्ताव है.”
25 क्रिटिकल मिनरल्स को कस्टम ड्यूटी फ्री किया जाएगा.
सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 6%, प्लेटिनम पर 6.4% करेंगे.
अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी 7.5% से बढ़ाकर 10% की गई.
बजट में कैंसर मरीजों के लिए बड़ी राहत, 3 और दवाओं पर कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी.
बिजली के तार, एक्सरे मशीन सस्ती होंगी.
बजट में बड़ा ऐलान किया गया है. मोबाइल फोन-चार्जर सस्ते होंगे. इसके अलावा बिजली के तार, एक्सरे मशीन सस्ती होंगी. कैंसर की तीन दवाइयों से कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है. सोना-चांदी से सीमा शुल्क कम किया गया है. ऐसे में ये भी सस्ते होंगे.
निर्मला सीतारमण ने कहा, “GST ने आम आदमी के लिए कर संबंधी घटनाओं को काफी हद तक कम कर दिया है और उद्योग के लिए अनुपालन को आसान बना दिया है, जो कि एक बड़ी सफलता है. जीएसटी के लाभों को और बढ़ाने के लिए, हम कर ढांचे को तर्कसंगत बनाने का प्रयास करेंगे.”
बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया. बजट में सरकार ने मिडिल क्लास को तोहफा दिया है. नई टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडेक्शन 50 हजार से बढ़ाकर 75000 रुपये कर दिया गया है.
