• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर से बड़ी ख़बरः शरारती अनसरों ने कैथोलिक चर्च में की तोड़फोड़

ByPunjab Khabar Live

Sep 29, 2022

(PKL): तरनतारन चर्च में तोड़फोड़ के बाद अब जालंधर में भी चर्च में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक थाना मकसूदां के समीप गांव नंदनपुर में कैथोलिक चर्च में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुछ शरारती अनंसरों ने कैथोलिक चर्च के शीशे तोड़ दिए है। इसके साथ ही शरारती अनंसरों ने चर्च को और भी नुक्सान पहुंचाया है। वहीं इस मामले को लेकर चर्च के प्रबंधकों ने बताया कि कुछ शरारती अनंसरों द्वारा चर्च में तोड़फोड़ की गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से ईसाही भाईचारे की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। अगर ये घटनाएं नहीं रोकी गईं तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे। प्रबंधकों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से पंजाब का माहौल भी खराब हो सकता है और इन सबका जिम्मेदार पुलिस प्रशसान ही होगा। वहीं घटना की सूचना मिलते थाना मकसूदा के एसएचओ मनजीत सिंह रंधावा पुलिस पार्टी सहित घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मामला दर्ज कर शरारती अनंसरों खिलाफ जांच शुरू कर दी है। प्रबंधकों ने एसएसपी जालंधर देहाती संतदीप सिंह से मांग की कि मामले की जांच की जाए और आरोपियों को पकड़ कर सख्त से सख्त सजा दी जाए। इस घटना के कारण गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page