जालंधर के अमन नगर के कारोबारी ईश वछेर व उसकी पत्नी इंदू वछेर ने जहरीली वस्तु निकल ली। जिन्हें उपचार के लिए टैगोर अस्पताल दाखिल करवाया। जहां ईश वछेर की मौत हो हो गई, जबकि माता इंदू वछेर वेंटीलेटर पर हैं। पटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है वही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि दंपति से सुसाइड नोट बरामद हुआ है।

दंपत्ति के बेटे विभोर वछेर ने सुसाइड नोट जारी करते हुए आरोप लगाया है कि फोकल प्वाइंट के स्टोरैक्स बैटरी के मालिकों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक अमन नगर निवासी ईश वछेर द्वारा फोकल प्वाइंट में गैरेड बैटरी के नाम से कारोबार किया जाता है।

फर्म में बैटरी प्लेट बनाई जाती है। ईश वछेर के बेटे विभोर ने बताया कि उनकी फर्म द्वारा स्टोरैक्स बैटरी को माल सप्लाई किया जाता था। उन्होनें स्टोरेक्स बैटरी के मालिकों से लगभग 90 लाख रूपए लेने हैं। पिछले काफी समय से जब भी उसके पिता पैसे मांगते तो उन्हें डराया धमकाया जाता।
विभोर का आरोप है कि उसके माता पिता ने स्टोरेक्स बैटरी के निर्मल सिंह व परमवीर की प्रताड़ना से दुःखी होकर ये कदम उठाया है। विभोर द्वारा दावा किया जा रहा है कि ईश वछेर द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में कहा कि स्टोरेक्स कंपनी के मालिकों की प्रताड़ना से दुःखी होकर ये कदम उठा रहे हैं। विभोर ने बताया कि माता पिता ने घर में ही जहरीली वस्तु निगल ली। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
