जालंधर के लाल रत्न सिनेमा के बाद बच्चों को ले जा रही Ryan School Bus और गाड़ी चालक ने हार्न बजाने के लेकर हाथापाई हो गई। जिसके बाद वहां पर दोनों पक्षों में हंगामा शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि फॉर्च्यूनर की टक्कर के बाद बस ड्राइवर की पिटाई की गई। हालांकि व्यक्ति का कहना है कि बस ड्राइवर द्वारा गाड़ी पीछे करने को लेकर लगातार हार्न बजाए जा रहे थे।
जिसका गाड़ी चालक ने विरोध किया और इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में हंगामा हुआ है। वहीं गाड़ी चालक द्वारा बस में डंडा रखने को लेकर विरोध जताया गया। गाड़ी चालक का कहना हैकि पहले बस चालक द्वारा गलत शब्दावली का इस्तेमाल किया गया। वहीं बस चालक के साथ आए व्यक्ति ने कहा कि बस में सवार बच्चों को ले जाने दिया जाए। जिसके बाद गाड़ी चालक ने कहा कि वह दूसरी बस बुलाकर बच्चों को ले जा सकते है।
गाड़ी चालक ने कहा कि घटना संबंधी सूचना पुलिस को दे दी गई है। मामले की जानकारी देते हुए रविंदर ने बताया कि एक फॉर्च्यूनर गाड़ी बैक हो रही थी। इस दौरान वह गाड़ी रोककर खड़ा हो गया। जिसके बाद पीछे से बस चालक द्वारा लगातार हार्न बजाए जा रहे थे। इस दौरान बस चालक को उसने हार्न ना बजाने के लिए अपील की। जिसके बाद बस चालक ने उसके साथ गलत शब्दावली का उपयोग करते हुए गाली गालौच करना शुरू कर दी। रविंदर ने आरोप लगाया कि इस दौरान बस चालक ने बस में से डंडा निकाला और उस पर मारा। गाड़ी चालक ने कहा कि वह सबवे पर रूकना था।
इस दौरान नकोदर चौक क्रॉस करने के दौरान उसका बस चालक से विवाद हो गया। वहीं बस चालक का कहना हैकि गाड़ी चालक ने उसकी आंख पर हमला किया। व्यक्ति ने कहा कि साइड लेने को लेकर दोनों में विवाद हुआ है। व्यक्ति ने माना की उसने डंडा मारा है, लेकिन बस चालक ने कहा कि उसने गाली गालौच नहीं किया था। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए थाने ले गई।
