समुदाय के लोगों का कहना है कि अभी तक श्रीराम चौक पर भी जिन लोगों ने होर्डिंग फाड़े थे और तोड़े थे उनका भी पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है। उन्होंने कहा कि यह कोई नया मामला नहीं है। हर बार शरारती अनसर ऐसा करते हैं हर बार समुदाय के लोग शिकायतें दर्ज करवाते हैं लेकिन पुलिस सारे मामलों को ठंडे बस्ते में डाल देती है। बहरहाल, वर्कशॉप चौक पर देर पुलिस पहुंची और फाड़े गए फ्लैक्स और तोड़े गए बोर्डों को अपने कब्जे में लेकर चली गई है। पुलिस जहां पर बोर्ड लगे थे वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी अपने कब्जे में ले रही है ताकि उसे खंगालने के बाद शरारती अनसरों का पता लगाया जा सके।