• Fri. Dec 5th, 2025

बड़ी खबर : स्कूलों में हुआ छुट्टियों का ऐलान, आदेश जारी 

ByPunjab Khabar Live

Nov 17, 2024

बढ़ते प्रदूषण-धुंध के चलते 4 जिलों के प्राइमरी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। इन स्कूलों में 5वीं तक के स्कूलों में बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा। इनकी ऑनलाइन पढ़ाई होगी। जिन जिलों में छुट्टी की गई है, उनमें गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत और झज्जर शामिल हैं। इससे पहले दिल्ली के स्कूलों में छुट्टी की जा चुकी है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की वजह से ग्रैप 3 लागू हो चुका है। एनसीआर में हरियाणा के 14 शहर आते हैं। इसे देखते हुए प्रदेश शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को छूट दी थी कि वह प्रदूषण-धुंध की स्थिति का आकलन कर छुट्टी पर फैसला ले सकते हैं।

इन 4 जिलों के बाद 10 और शहरों में स्कूल बंद किए जा सकते हैं। इनमें फरीदाबाद, नूंह, रेवाड़ी, पानीपत, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, जींद और करनाल शामिल हैं। वहीं रविवार सुबह भी हरियाणा में धुंध छाई रही। जिस वजह से विजिबिलिटी 30 मीटर रह गई। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, जींद में घनी धुंध का येलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे में ही रात का पारा 2.5 डिग्री तक कम हो गया।

हिसार में यह सबसे कम 11.5 डिग्री रहा, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम है। हालांकि, रोहतक में रात का पारा सबसे अधिक 15.7 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, इस बार नवंबर में पहली बार है, जब रात का पारा सामान्य की श्रेणी में आया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अमूमन हरियाणा में घनी धुंध की दस्तक दिसंबर के मध्य में होती है। इस बार यह एक माह पहले दस्तक दे चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page