उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों के खिलाफ किए गए बुलडोजर एक्शन के तर्ज पर अब पंजाब में कार्रवाई शुरू हो गई है। बीती रात (मंगलवार देर रात) पंजाब पुलिस की एक टीम ने एक कुख्यात नशा तस्कर के खबर को बुलडोजर से गिरा दिया। ये इस कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बुलडोजर लेकर पहुंचे अधिकारी आदेश दे रहे हैं कि घर को गिरा दिया जाए।
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस ने ये एक्शन तलवंडी एरिया में लिया। बुधवार को पंजाब पुलिस द्वारा एक वीडियो जारी कर इस मामले की जानकारी साझा की गई। तलवंडी के ड्रग माफिया सोनू के घर को ध्वस्त किया गया है। सोनू तीन साल से ड्रग तस्करी में शामिल था और उसके खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में 6 एफआईआर दर्ज हैं। उक्त एफआईआर को देखते हुए पुलिस द्वारा ये कार्रवाई की गई। पुलिस का मानना है कि उक्त संपत्ति नशा बेच कर बनाई गई है।
बता दें कि पंजाब पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद सरकार ने इसे नया नाम दिया है। सरकार ने इसे वॉर ऑन ड्रग्स मुहिम का नाम दिया है। पंजाब पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि WAR ON DRUGS के तहत पंजाब सरकार की ये बड़ी कार्रवाई है। साथ ही उन ड्रग्स बेचने वालों को चेतावनी है, जोकि इलाके में ड्रग्स बेच रहे हैं। अगर कोई भी तस्करी करता मिलेगा तो उसके खिलाफ भी ऐसा कार्रवाई की चेतावनी है।
