जालंधर कैंट में ब्लैकआऊट की खबर के बीच डी.सी. हिमांशु अग्रवाल का बयान सामने आया है। डी.सी. हिमांशु अग्रवाल ने जालंधर वासियों से अपील की है कि जालंधर कैंट के इलाके में ब्लैकआऊट होने जा रहा है, जोकि रात 8 से 9 बजे तक होगा, यह ब्लैकआऊट सिर्फ कैंटोनमैंट के अधीन आते इलाकों में होगा, जबकि जालंधर शहर में कल माक ड्रिल होगी। वहीं डी.सी. ने लोगों से अपील की है कि वे घबराए नहीं।
डी.सी. ने कहा कि ब्लैकआऊट के दौरान आपके इलाके में जैसी ही सायरन बजेगा, अपने घरों की लाइटें बंद कर दें तथा बिजली विभाग की तरफ से भी आज रात कैंटोनमैंट इलाके की बिजली बंद रखी जाएगी। डी.सी. ने अपने घरों के इन्वर्टर तथा जैनरेटर भी बंद रखने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि इस ब्लैकआऊट का मुख्य उद्देश्य यह है कि युद्ध के हालातों में आपकी लोकेशन का पता न चल सके।