भारत-पाकिस्तान के बीच अब युद्धविराम हो गया है।विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि आज दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत हुई थी। इसमें फैसला लिया गया था कि आज शाम 5 बजे से दोनों देश आकाश, जल, और थल पर तत्काल हमले रोक देंगे। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है।
मिसरी ने कहा कि 12 मई को दोनों देशों के अधिकारी आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। ऐसे में पंजाब में ब्लैकआउट नहीं होगा। वहीं जालंधर के डी.सी. हिमांशु अग्रवाल द्वारा जालंधर में लगाई गए सभी पाबंदियों के आदेश वापिस ले लिए गए हैं।
जालंधर के डी.सी. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि जिले में लगी सभी पाबंदियां तुरंत प्रभाव से हटा दी गई हैं और हालात पहले की तरह हो जाएंगे। जानकारी के अनुसार जालंधर के साथ-साथ रूपनगर, नंगल और अमृतसर सहित कई जिलों में भी ब्लैकआउट नहीं होगा। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।