जालंधर: गुलाब देवी रोड पर कन्नू गुर्जर गैंग के सदस्य बाइक पर सवार होकर आए और सरेआम फतेह गैंग से जुड़े हीरज कुमार उर्फ टीनू पर उन्होंने गोलियां चला दीं। इस घटना में टीनू को 3 गोलियां लगी। इस हमले में टीनू के पेट में 2 गोली और टांग में एक गोली लगी। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन आरोपी फरार चल रहे है। जानकारी के मुताबिक, कन्नू गुर्जर और फतेह गैंग के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। शनिवार को इस रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। कन्नू गुर्जर के साथी आकाश ने टीनू को निशाना बनाते हुए गोली चलाई। हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों और एसीपी परमजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी।
