• Fri. Aug 8th, 2025

जालंधर: MLA रमन अरोड़ा और मखीजा के बाद अब फाइनेंसर की बड़ी मुश्किलें

ByPunjab Khabar Live

Jun 1, 2025

लग्जरी कारों में घूमाकर प्लाट दिखाता था फाइनेंसर

जालंधर के विधायक रमन अरोड़ा के भ्रष्टाचार मामले में जैसे-जैसे उनके साथी पकड़े जा रहे हैं, वैसे-वैसे इसकी परतें भी खुलती जा रही हैं। रमन अरोड़ा के राजदार कहे जाने वाले महेश मखीजा ने कुछ ऐसे खुलासे किए हैं जिसने सभी को चौंका दिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि कैसे रमन अरोड़ा शहर की बिल्डिंग और लोगों से पैसा वसूलने के लिए प्लान बनाते थे।

शहर की हर प्रॉपर्टी पर नज़र रखता था फाइनेंसर

सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार महेश मखीजा ने बताया कि जालंधर वेस्ट हलके का एक फाइनेंसर हैं जो शहर की प्रॉपर्टी पर नज़र रखता था। फाइनेंसर ही रमन अरोड़ा को बताता था कि किन जमीनों पर कब्जा करना है, किन प्रॉपर्टियों के मालिक मर चुके हैं, किन सरकारी जमीनों पर कब्जा बै, किन जमीनों को सस्ते दामों में खरीदना है, कहां से 50 पैसे रखकर उसका मालिक बनना है। सब कुछ वह फाइनेंसर ही बताता था।

विधायक के करीबी से है फाइनेंसर के अच्छे संबंध

सूत्रों के मुताबिक राजू मदान ने ही विधायक रमन अरोड़ा से फाइनेंसर की मुलाकात करवाई थी। वह प्रॉपर्टी की डिटेल निकलवाकर मखीजा को देते और फाइनेंसर उसके पेपर तैयार करवाता था। पेपर तैयार करवाने के बाद वह फिर उसे बेचने के लिए ग्राहक ढूंढते थे। ग्राहक ढूंढने के बाद वह जमीन में अपनी हिस्सेदारी डालकर उसे बेच देते थे।

फाइनेंसर ने दी थी प्लाट पर कब्जे की सलाह 

सूत्रों ने बताया कि यह भी सामने आया है कि फाइनेंसर जमीनों को कब्जा करने के बाद खुद के पैसे भी इसमें इंवेस्ट करके मोटी कमाई करता था। यहां तक की जेपी नगर में खाली प्लाट पर कब्जे की सलाह भी फाइनेंसर ने ही दी थी। इसके साथ ही फाइनेंसर ने एक दर्जी से भी उनकी मुलाकात करवाई, जो गलत कागजों वाली जमीन उसको बेची थी।

फाइनेंसर ने रमन अरोड़ा के साथ मिलकर खाई मलाई

फाइनेंसर ने रमन अरोड़ा के साथ मिलकर खूब काला धन कमाया। फाइनेंसर भी शहर की कई बेनामी प्रॉपर्टियों में हिस्सेदार बना बैठा हुआ। वह लग्जरी गाड़ियों में घूमता है। जल्द ही पुलिस इस फाइनेंसर को भी गिरफ्तार करने वाली है और वह पुलिस की रडार पर है। फाइनेंसर की गिरफ्तारी के बाद इस मामले की कई और परतें भी खुलेंगी जैसे करोड़ों की ग़बन की ज़मीन जिसके बीच नहर चोरी वाली भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page