• Tue. Jul 22nd, 2025

जालंधर: पूर्व सांसद सुशील रिंकू मेहनत लाई रंग, मिली PAP के पास ROB निर्माण को मंजूरी

ByPunjab Khabar Live

Jul 8, 2025

पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू की एक और मेहनत रंग लाई है। सुशील रिंकू की मांग पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जालंधर में पीएपी चौक के पास आरओबी निर्माण को मंजूरी दे दी है। इसके लिए सुशील रिंकू ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा था। इस आरओबी के बनने से जालंधर समेत आसपास के कई इलाकों के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने बताया कि पीएपी चौक में लंबे समय से लंबित प्रस्तावित आरओबी के निर्माण के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने हरी झंडी दे दी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस आरओबी के निर्माण के लिए संबंधित महकमे के अफसरों को निर्देशित किया है। रिंकू ने बताया कि इस आरओबी के लिए उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गडकरी से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर मांग रखी थी।

पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने बताया कि पीएपी चौक पर आरओबी बनने से जालंधर से अमृतसर जाने वाले लोगों को रामामंडी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अभी जालंधर से अमृतसर को जाने के लिए पीएपी की बजाए लोगों को रामामंडी जाना पड़ता है, फिर वहां से नेशनल हाईवे पर चढ़ना पड़ता है। इससे लंबी दूरी के साथ ईंधन और समय का नुकसान होता है। पीएपी के पास आरओबी के बनने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page