जालंधर: वेस्ट में एक बार फिर से गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला है जिसमें भार्गव कैंप के रहने वाले कुंगरी के दोनों बेटों पर जहां तेज़धार हथियार से हमला किया गया वही कुंगरी के साले के इकलौते बेटे की हत्या कर दी गई है।
मृतक की पहचान वरूण के रूप में हुई है जबकि कुंगरी के बेटे विशाल ओर उसका दूसरा भाई निजी अस्पताल में भर्ती हैँ बताया जा रहा है कि कुंगरी के बेटे अपने रिश्तेदार वरूण के साथ भार्गव कैंप में किसी दोस्त की लड़ाई में गए थे जहां पहले से खड़े हथियारबंद युवकों ने उनपर चाकू से हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई।