• Fri. Dec 5th, 2025

179 यात्रियों को ले जा रहे डेनवर-मियामी फ्लाइट में बोइंग 737 मैक्स के पहिये में लगी आग

ByPunjab Khabar Live

Jul 27, 2025

अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया है। अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA3023 में एयरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान विमान के लैंडिंग गियर में आग लग गई। यह फ्लाइट मियामी जा रही थी। बोइंग 737 मैक्स मॉडल के इस विमान में कुल 173 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

यह घटना अमेरिकी के मुताबिक दोपहर 2:45 बजे (भारतीय समयानुसार रात में 2.15 बजे) हुई। सभी यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड के जरिए बाहर निकाला गया। हादसे के बाद 6 लोगों को मामूली चोटें आईं हैं, जिनमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और एयरलाइंस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डेनवर फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, विमान मियामी के लिए उड़ान भरने वाला था जब रनवे 34L पर अचानक उसके टायर में तकनीकी गड़बड़ी आ गई, जिससे लैंडिंग गियर में आग लग गई।

विमान को रनवे पर ही रोकना पड़ा। फौरन इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। अधिकारियों ने बताया कि 6 यात्रियों की मेडिकल जांच की गई, लेकिन किसी को अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं पड़ी। हालांकि, एक व्यक्ति को मामूली चोट लगने के चलते एहतियातन इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्लेन के टायर से आग और धुआं उठता दिख रहा है।

वहीं, घबराए यात्री इमरजेंसी स्लाइड से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। अमेरिकन एयरलाइंस ने बयान जारी कर बताया कि विमान के टायर से जुड़ी मेंटेनेंस समस्या के कारण उसे फिलहाल सेवा से हटा दिया गया है और जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page