• Fri. Dec 5th, 2025

बड़ा हादसाः ढाका में स्कूल-कॉलेज की इमारत से टकराकर क्रैश हुआ एयरफोर्स का FT-7BGI फाइटर जेट, कई छात्रों के मौत की आशंका

ByPunjab Khabar Live

Jul 21, 2025

बांग्लादेश एयरफोर्स का FT-7BGI फाइटर जेट सोमवार को क्रैश हो गया. यह विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ढाका में एक स्कूल-कॉलेज की इमारत पर गिरा. हादसे में पायलट की मौत हो गई, इसके अलावा कई छात्रों की मौत की आशंका जताई जा रही है. हादसा कैसे हुआ इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि जो फाइटर जेट क्रैश हुआ है, उसे बांग्लादेश के चीन ने बनाया था.

मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक वायुसेना का FT-7BGI एक प्रशिक्षण विमान है, इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के मुताबिक फाइटर जेट ने दोपहर 1 बजकर 6 मिनट पर उड़ान भरी थी और 1 बजकर 30 मिनट तक यह हादसे का शिकार हो गया. हजरत शाहजहाज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस हादसे की पुष्टि की है, हादसे में पायलट की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है, हालांकि अभी तक अन्य हताहत और हादसे के शिकार लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

बांग्लादेश एयरफोर्स का यह फाइटर जेट ढाका के उत्तर में स्थित माइलस्टोर कॉलेज परिसर में गिरा है, बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कॉलेज में छात्र मौजूद थे, ऐसे में बड़ी संख्या में छात्रों के हताहत होने की संभावना जताई जा रही है. ढाका की अग्निशमन सेवा के मुताबिक मौके पर आठ दमकल गाड़ियों को भेजा गया है. द डेली स्टार ने प्रत्यक्ष सादमान रुहसिन के हवाले से लिखा है कि विमान सीधे कॉलेज की इमारत से टकराया है.

प्रत्यक्ष दर्शी के मुताबिक हादसे के बाद अग्निशमन और सेना की टीम राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंचें, उन्होंने घायल छात्रों को उठाकर रिक्शे व अन्य वाहनों के जरिए अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि मौके पर अभी राहत और बचाव कार्य जारी है, हादसे में मरने वालों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page