जालंधर: पंजाब में बारिश का कहर लगातार जारी है। बारिश के कारण आज शहर की सड़क पानी से लबालब मिली। वहीं देर रात तक दोमोरिया पुल से पानी काम नहीं हुआ। जिसके चलते एक व्यक्ति की दोमोरिया पुल में पानी डूबने से मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति नशे में धुत्त था।
लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दमकल विभाग के कर्मियों द्वारा उसे दो बार रोका गया, लेकिन वह रूकने की बजाये पैदल ही आगे चलने लगा और पानी में डूबने से व्यक्ति की मौत हो गई। मृृतक की पहचान बिटटू निवासी पुरिया मोहल्ला के रूप में हुई है।
