जालंधर में बरसात से जहां सड़कें जलमग्न हो गई है, वहीं लोगों के घरों और दुकानों में भी पानी भर गया है। बारिश होने से हालात बेहद खराब होने शुरू हो गए है। परेशान लोग का गुस्सा राज नेताओं पर फूटने लग गया है। अर्बन एस्टेट में अर्डर ब्रिज में भी पानी भर चुका है। कैंट हलके के एरिया फेज 1 फेस 2 को जोड़ने वाला रेलवे अंडर ब्रिज पूर्ण रूप से पानी के जलभराव से भर चुका है। इस अंडर ब्रिज को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता मौके पर पहुंचे और अंडर ब्रिज को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाने में लग गए है।
वहीं तमाम राजनीतिक पार्टी के नेताओं को देख आसपास के इलाका निवासी भी इकट्ठे हो गए और नेताओं से सवाल पूछना भी शुरू कर दिए। लोगों को इकट्ठा होते देख भाजपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी रेलवे अंडर ब्रिज पर एकत्रित हो गए। वही कांग्रेस विधायक परगट सिंह, आप पार्टी की महिला नेता राजविंदर कौर थियाडा और भाजपा नेता सरबजीत सिंह मक्कड़ एक दूसरे के साथ बहसबाजी करते नजर आए। वहीं मामले की जानकारी देते हुए राजविंदर कौर थियाड़ा ने कहा कि जालंधर के हालात बेहद खराब हो रहे है। थियाड़ा ने अर्डर ब्रिज को लेकर विधायक पर सवाल खड़े कर दिए है। थियाड़ा ने कहा कि अर्बन एस्टेट फेस-1 और फेस-2 में पानी भरने से लोगों परेशान हो रहे है।
उन्होंने कहा कि अर्डर ब्रिज में पानी का निकास क्यों नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि सिंगल रास्ता है, लेकिन पानी भरने से लोगो का निकलना मुश्किल हो गया है। थियाडा ने कहा कि रेलवे अंडर ब्रिज हमारी सरकार द्वारा नहीं बनवाया गया बल्कि कांग्रेस विधायक परगट सिंह द्वारा बनाया गया है और अब इसमें पानी खड़ा हो गया है और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक परगट सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अंडर ब्रिज का काम उन्होंने करवाया था लेकिन डेढ़ करोड़ रुपये पंजाब सरकार ने रेलवे विभाग के देने हैं। जिस कारण अभी इसका काम पूर्ण रूप से नहीं हो पाया और आम आदमी पार्टी ने इसका उद्घाटन किया था।
लेकिन अब वह लोगों की समस्या को लेकर एमपी फंड से पैसा दिलवाएंगे और नगर निगम को इस बाबत शिकायत करके इसका हल करवाएंगे। वहीं भाजपा नेता सरबजीत सिंह मक्कड़ जब पहुंचे तो मामला और बिगड़ गया और तीनों नेताओं में बहस बाजी शुरू हो गई। हालांकि सरबजीत सिंह मक्कड़ ने बात करते हुए कहा कि रेलवे अंडर ब्रिज परगट सिंह द्वारा बनवाया गया है। आम आदमी पार्टी अब इसका रख-रवाव नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह रवनीत बिट्टू से भी बात करेंगे और हम सभी मिलकर इसका हल निकाल पाएंगे। हालांकि वही लोगों द्वारा तीनों से सवाल किए गए तो वह एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते नजर आए और लोगों के जवाबों से भी बचते नजर आए।
