जालंधर के सोढ़ल रोड स्थित मोहल्ला कोट बाबा दीप सिंह में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां जसविंदर सिंह के दो बेटों (सुरिंदर सिंह और अमरिक सिंह) पर कुछ लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
खास बात यह है कि घटना पास के गुरुद्वारे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके वीडियो और तस्वीरें अब पुलिस के पास हैं। जानकारी के अनुसार नाना, सागर, गोल्डी, काला और आत्मा सिंह ने मिलकर दोनों भाइयों को घेर लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आरोपियों ने पहले सुरिंदर सिंह को निशाना बनाया और उस पर हाथ में पहनने वाले कड़े और अन्य सामान से हमला किया गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इसी बीच, जब अमरिक सिंह ने अपने भाई को बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उस पर भी वार किए। हालांकि अमरिक सिंह की चोटें गंभीर नहीं हैं, लेकिन उस पर भी हमला जानलेवा था। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
सुरिंदर सिंह को गंभीर आंतरिक चोटें लगीं हैं और जिसका जालंधर के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक वह इस समय सिविल अस्पताल में है, जिसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। मगर उसे ठीक होने में काफी समय लगेगा। घटना के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि हमलावर पहले से ही इस वारदात की योजना बनाकर आए थे। परिवार और स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि यदि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो इलाके का माहौल और बिगड़ सकता है।
