जालंधर : शाहकोट पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के एक आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए सिविल अस्पताल शाहकोट भेजा गया।
एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि 23 सितंबर की रात करीब 11 बजे पांच युवकों ने अमृतसर के जाम नगर स्थित मरीन फील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण कैंप पर हमला किया था। राइफल, पिस्तौल, दरांती और चाकुओं से लैस इन युवकों ने मजदूरों से मारपीट कर मोबाइल फोन और 12 हजार रुपये लूट लिए थे। विरोध करने पर कंपनी के सुपरवाइजर ओम सिंह निवासी राजस्थान पर गोलियां चलाईं। गोली उनके माथे पर लगी और बाद में आरोपियों ने हथियारों से वार भी किया।
पुलिस को प्राथमिक जांच में सामने आया कि इस वारदात में शामिल युवक संदीप सिंह उर्फ सिप्पी निवासी तलवंडी लुधियाना, जोरा सिंह निवासी पिपली लोहियां, लवप्रीत सिंह उर्फ लाडी निवासी मियानी लोहियां, लखविंदर सिंह उर्फ लखी चक पिपली लोहियां ने वारदात को अंजाम साथियों से मिलकर दिया था। पुलिस को सूचना मिली कि इनमें से आरोपी जोरा सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी पिपली, थाना लोहियां मोटरसाइकिल पर गांव जाफरवाल, कोहाड़ कलां क्षेत्र में घूम रहा है।
पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से एक देसी पिस्तौल 32 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खाली कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है।
