• Sun. Dec 14th, 2025

जालंधर : अब इस फर्जीवाड़े पर विधायक रमन अरोड़ा ने पत्र जारी कर दी सफाई

ByPunjab Khabar Live

Oct 14, 2025

पंजाब में राज्यसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान कुछ अजीब हुआ. यहां नवनीत चतुर्वेदी नाम का एक शख्स अपना नामांकन भरने आया. जयपुर का रहने वाला यह व्यक्ति खुद को जनता पार्टी का अध्यक्ष बताता है.

इतना ही नहीं, नवनीत चतुर्वेदी ने राज्यसभा चुनाव के लिए जो नामांकन भरा है, उसमें कथित रूप से आम आदमी पार्टी के 10 विधायकों के सिग्नेचर किए गए हैं. यह हस्ताक्षर पूरी तरह से फर्जी हैं. नवनीत चतुर्वेदी ने अपने नामांकन में आप के 10 विधायकों को प्रपोजर के तौर पर बताया था और दावा किया था कि उनके साइन करा कर लाया है.

वहीं विधायक रमन अरोडा के भी हस्ताक्षर किए गए हैं. नवीन ने विधायक रमन अरोड़ा को पेशे से वकील बताया जबकि रमन विधायकी से पहले पेशे से कपड़ा दुकानदार थे. रमन ने खुद सोशल मीडिया पर विधानसभा के सचिव के नाम पर पत्र लिखा है। उसमें कहा गया है कि उन्होंने किसी भी नवीन नामक व्यक्ति को राज्यसभा सीट के लिए हक में साइन नहीं किए हैं.

नामांकन के वक्त उसने यह चिट्ठी भी सौंपी थी. अब पंजाब पुलिस ने विधायकों के फर्जी दस्तखत करने के आरोप में इस पर FIR दर्ज की है. बताया जा रहा है कि नवनीत चतुर्वेदी पर कम से कम 10 एफआईआर दर्ज हुई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page