जालंधर: भार्गव कैंप के मेन बाजार में बीते दिन विजय ज्वैलर्स की दुकान पर गन प्वाइंट से लूट की घटना सामने आई थी। जिसमें 3 लुटेरे दुकान से 850 ग्राम सोने के गहने व 2.25 लाख रुपए कैश लूटकर फरार हो गए। वहीं इस घटना को लेकर कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली। आरोपियों की पहचान कुशल, करण और गगन के रूप में हुई है। आरोपी थाना भार्गव के अंतगर्त आते इलाके के ही है। जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
सूत्रों के अनुसार लुटेरों द्वारा दी गई घटना को अंजाम में रंगदारी का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त दुकानदार से रंगदारी भी लुटेरों द्वारा वसूली जाती थी। सूत्र बताते हैं कि रंगदारी ना देने के कारण इस बार लुटेरों ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की और घटना को अंजाम दिया। सूत्रों का कहना है कि इसी कारण इलाका निवासियों ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश नहीं की। इलाका निवासियों ने भी आरोपियों को पहचान लिया था। जिसके चलते पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके घरों पर छापेमारी करने भी गई थी।
दरअसल, लुटेरों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद उनकी एक नई सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी। वीडियो में आरोपी कपड़े बदलने के बाद पैदल घूमते देखे गए थे। सीसीटीवी फुटेज ने देखा जा सकता है कि लूट के 15 मिनट बाद ही कुशल, गगन व कर्ण पैदल ही कपड़े बदल के निकले है। बैग बदला हुआ है। जांच में क्लियर हुआ कि लुटेरे पैदल आए थे। कैंप से बाहर निकलने के बाद तीनों कहां गए, पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
