फिल्लौर के एसएचओ भूषण केस को लेकर आज आज बाल आयोग के अध्यक्ष ने एसएसपी हरविंदर विर्क से मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने मीडिया बच्ची के दुष्कर्म मामले में एसएचओ भूषण कुमार के केस को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस केस को लेकर आज एसएसपी, डीएसपी फिल्लौर, एसएचओ सहित अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई। उन्होंने कहा कि इस मामलें में की गई जांच में सामने आया है कि पुलिस द्वारा एसएचओ के खिलाफ सभी धाराएं लगा दी है। उन्होंने कहा कि केस में देरी को लेकर अब एसएसपी से बात की गई। चेयरमैन ने कहा कि जल्द भूषण कुमार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा।
