ऑनलाइन एप्प के माध्यम से पंजाब, दिल्ली सहित कई स्टेट के बुक्कियों से जुड़े तार
भाई की शादी में शामिल होने विदेश से पहुंचा जालंधर
जालंधर, गगन वालिया: भले ही भारत सरकार की तरफ से ऑनलाइन एप्प के माध्यम से सट्टेबाजी खिलवाने वाले एप्प पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाते हुए बंद कर दिए गए हैं मगर जालंधर की बस्ती नौ में स्थित इंटरनेशनल ब्रांड के बैट बनाने वाला बुक्की तथा उसके दो अन्य साथी ऑनलाइन फर्जी एप्प बनाकर सैकड़ो बुक्कियो तथा पंटरो को कंगाल कर चुके और यह तिकड़ी खुद दोनों हाथों से चांदी कूट रही है।
कभी कंगाली के दौर से गुजर रहा था “ग” अक्षर वाला बुक्की
इस धंधे से जुड़े सूत्रों के अनुसार जालंधर के बस्ती 9 में इंटरनेशनल बैट बनाने वाला “ग” अक्षर वाला बुक्की कभी कंगाली के दौर से गुजर रहा था और क्रिकेट मैचो पर पंटरिंग कर अपना गुजर-बसर करता था। एक वक्त था कि जब यह पूरी तरह से कंगाल हो चुका था और इसे कोई उधर भी नहीं देता था मगर बाद में इसने इधर-उधर से पैसे उधार लेकर पंटरिंग का काम एक बार फिर से शुरू किया तो इसकी इस बार इसकी गाड़ी पटरी पर आ गई। इसी बीच इसने इंटरनेशनल क्रिकेट बैट बनाना शुरू किया और यही से इसे नई दिशा मिल गई। धीरे-धीरे इसकी कंपनी के बैट इंटरनेशनल खिलाड़ी इस्तेमाल करने लगे और इसके संबंध इंटरनेशनल खिलाड़ियों से इस कदर बन गए कि वह उनके बल पर ऑनलाइन सट्टेबाजी के धंधे में सनलिप्त हो गया।
“आ” अक्षर वाला युवक धंधे में हो गया शामिल
इस धंधे में उसके साथ जालंधर निवासी “आ” अक्षर वाला युवक शामिल हो गया जोकि इस धंधे से इस कदर फल फूल गया कि वह कनाडा में ही सेटल हो गया और इसके साथ-साथ काला सिघां निवासी “एल” अक्षर वाला सट्टेबाज भी इनकी तिकड़ी में शामिल हो गया। धीरे-धीरे तिकड़ी का यह धंधा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मुंबई से लेकर दुबई तक फैल गया। ऑनलाइन एप्प को सरकार ने भले ही बंद कर दिया हो मगर यह तीनों शातिर सट्टेबाज बेरोक-टोक इस एप्प को चला रहे हैं। इतना ही नहीं रोजाना यह इस धंधे से करोड़ों रुपए कमा रहे हैं तो वही इस तिकड़ी का खौफ इस कदर देश भर के बुक्कियों में फैल गया है कि वह इनसे कन्नी कतराने लगे हैं। आलम यह है कि अब यह तिकड़ी सट्टा माफिया की किंग बन चुकी है।
इंटरनेशनल ब्रांड के बैट सट्टेबाज के नेटवर्क का अहम हिस्सा
सूत्र बताते हैं कि बस्ती नौ के ” ग” अक्षर वाले इस खेल कारोबारी की दोस्ती अब कई इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ हो चुकी है और कई खिलाड़ी इसी की कंपनी के बैट इस्तेमाल करते हैं। सूत्र यह भी बताते हैं कि इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ भी इसकी अच्छी खासी जान पहचान एवं साथ-गांठ है। जिसके बिनाह पर यह लाइव क्रिकेट पर पूरी पकड़ रखता है और देश भर के बुक्कियों और पंटरो के लिए कॉल बन चुका है।
कनाडा में सेटल बुक्की जालंधर में अपने भाई की शादी करवाने आया
सूत्रों के अनुसार ऑनलाइन एप्प के माध्यम से करोड़ कमा चुके “आ” अक्षर वाला बुक्की विदेश से खास तौर पर अपने भाई की शादी करवाने के लिए जालंधर में आ चुका है। ऐसे में जल्द ही जालंधर निवासियों को एक लग्जरी शादी देखने को मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार इस शादी में इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ-साथ नामी बुक्की भी देखे जा सकते हैं।
काला सिंघा रोड पर स्थित “एल” अक्षर वाला बुक्की कूट रहा दोनों हाथों से चांदी
इस धंधे से जुड़े सूत्रों के अनुसार खेल कारोबारी “ग” अक्षर वाले सट्टेबाज तथा कनाडा में जाकर बस चुके “आ” अक्षर वाले सट्टेबाज का तीसरा “एल” अक्षर वाला पार्टनर दोनों हाथों से चांदी कूट रहा है और यह तिकड़ी अब बुक्कियो के लिए कॉल बन चुकी है।
डीसीपी इन्वेस्टिगेशन का कहना जरुर करेंगे जांच
इस संबंध में जब डीसीपी इन्वेस्टिगेशन मनप्रीत सिंह ढिल्लों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस धंधे के बारे में उन्हें कुछ दिन पहले समाचार पत्रों के माध्यम से ही पता चला है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग एप्प सरकार की तरफ से बैन कर दिए गए हैं। ऐसे में ऑनलाइन गेमिंग एप्प चलाना या उसके माध्यम से सट्टेबाजी खिलवाना कानूनी जुर्म है। पुलिस इस पर जांच कर रही है और जल्द ही इस पूरे गोरख धंधे का खुलासा भी करेगी। ऑनलाइन गेमिंग एप्प के माध्यम से सट्टेबाजी के धंधे का किंग बने “ग” अक्षर वाले खेल व्यापारी की कंपनी के इंटरनेशनल बैट का खुलासा अगले अंक में “पंजाब खबर लाइव” करेगा।
