-दोपहर को भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 मैच में करोड़ों कमाने के बाद रात को कनाडा निवासी बुक्की के भाई की शादी में खूब लगाए ठुमके
-बजरंगी भाईजान और एल. एम के नाम से लाइन चलाने वाले सट्टेबाजो के साथ मिलकर देर रात भारतीय महिला टीम की विश्व विजेता बनने पर बुक्कियों के लिए काल स्पोर्ट्स करबारी पंटर
-ऑनलाइन सट्टा भले ही भारत में बैन, इसके बावजूद यह बुक्की लोगों को दोनों हाथों से लूट रहे
जालंधर। (गगन वालिया): बस्ती नौ के खेल कारोबारी “ग” अक्षर वाला पंटर ने अपने साथी बुक्कयो बजरंगी भाईजान और काला सिंघा के एल.एम नाम से बुक चलाने वाले सट्टेबाजों के साथ मिलकर रविवार को खूब चांदी कूटी।
इस धंधे से जुड़े सूत्रों के अनुसार रविवार दोपहर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे T20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में बुकिंग की पहली पसंद भारत फेवरेट था। जिसके “ग” अक्षर वाला स्पोर्ट्स कारोबारी, कनाडा से आए “आ “अक्षर और काला सिंघा से एल.एम नाम से बुक्क चलाने वाले बुक्कियों के साथ मिलकर खूब चांदी कूटी तो वही इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर जबरदस्त जीत के बाद दोनों हाथों से चांदी कूटने का जशन अभी पूरा भी नहीं हुआ था की एक ही दिन में दूसरा बड़ा मैच। जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप फाइनल खेला गया।
इस मैच में भी बुकिंग की पहली पसंद भारत की लड़कियां थी और भाव भी उनके फेवर में ही निकल गया था। इस धंधे से जुड़े सूत्रों के अनुसार 299 का टारगेट देने के बावजूद जब तक दक्षिण अफ्रीका की कप्तान क्रीज पर मौजूद थी और उसके शतक लगाए जाने तक एक बार दक्षिण अफ्रीका बुकिंग की फेवरेट बन गई और भारत का रेट नीचे गिर गया था। मगर जैसे ही भारत की टीम ने लगातार पांच ओवर के अंतराल में तीन व्यक्ति निकली तो इंडिया का भाव गिर गया। वहीं सट्टेबाजों ने अब दक्षिण अफ्रीका को फेवरेट बना दिया था।
इसके बाद देर रात जैसे ही दक्षिण अफ्रीका की कप्तान की विकेट गिरी तो भारत एक बार फिर से सट्टेबाजों की फेवरेट बन गई। यही वह समय था जब तिकड़ी ने मिलकर पंटरों तथा बुक्कियों को कंगाल कर दिया। वही एक तरफ कनाडा से आए बजरंगी भाईजान बुक चलाने वाले बुक्की की भाई की शादी में शामिल हुए “ग” अक्षर वाला पंटर एवं शादी में शामिल हुए शहर भर के दर्जनों बुक्कियों ने ठुमके लगाए।
उनकी खुशी का देर रात करीब 12:00 उसे समय ठिकाना ना रहा जब भारत की लड़कियों ने दक्षिण अफ्रीका की लड़कियों पर विजय पाते हुए विश्व विजेता का खिताब जीत लिया। क्योंकि इस मैच में पालदा दक्षिण अफ्रीका का पूरी तरह से भारी था मगर और मौके पर भारतीय लड़कियों ने बाजी मार ली। जिससे बुक्कियों की चांदी हो गई। बजरंगी भाईजान बुक्क चलाने वाले बुक्की तथा इसके साथ जुड़ी तिकड़ी की खुशी तीन गुना अधिक हो गई।
भले ही भारत सरकार की तरफ से ऑनलाइन एप्प के माध्यम से सट्टेबाजी खिलवाने वाले एप्प पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाते हुए बंद कर दिए गए हैं। मगर जालंधर की बस्ती नौ में स्थित इंटरनेशनल ब्रांड के बैट बनाने वाला बुक्की तथा उसके दो अन्य साथी ऑनलाइन फर्जी एप्प बनाकर सैकड़ो बुक्कियो तथा पंटरो को कंगाल कर चुके और यह तिकड़ी खुद दोनों हाथों से चांदी कूट रही है।
