जालंधर: कमिशनरेट पुलिस ने भार्गव कैंप नगर में सुनियारे की दुकान में हुई लूट की घटना को सुलझाते हुए 3 आरोपियों समेत पनाहगार को गिरफ्तार कर उनसे लूटा गया सोना, वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और कपड़े बरामद कर लिए गए है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ इस मामले में एफआईआर नंबर167 दिनांक 30.10.2025, धाराएं 309(4), 3(5) BNS एवं 25-54-59 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला थाना भार्गव कैंप में दर्ज किया था। आरोपियों के खिलाफ यह मामला विजय कुमार निवासी 72-A, अवतार नगर ने मुकदमा दर्ज कराया था।
शिकायतकर्ता अजय कुमार ने बताया था कि 30 अक्टूबर 2025 को सुबह लगभग 10 बजे तीन अज्ञात व्यक्तियों ने प्वाइंट-ब्लैक पिस्टल दिखाकर उसकी विजय ज्वैलर्स नामक दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में दिनांक 03.11.2025 को कार्रवाई करते हुए DCP/Investigation मनप्रीत सिंह ढिल्लो, ADCP/Investigation जयन्त युति, ADCP-II विनीत मिन्टु गिल, ACP/West सर्वजीत सिंह की निगरानी में एक स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें CIA-Staff, Special Cell, Crime Branch और थाना भार्गो कैंप की टीमों ने सीसीटीवी कैमरों की जांच, तकनीकी सहायता और गुप्त मानव स्रोतों की जानकारी के आधार पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करके तीनों आरोपी जो वारदात को अंजाम देने वाले थे।
वहीं पनाहगार को ब्रहमा मंदिर, पुष्कर, जिला अजमेर (राजस्थान) के नजदीक से गिरफ्तार किया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से 8 सोने के लेडीज़ सैट, वारदात के समय पहनी हुई काली हुडी; एक आरोपी कुशल से बरामद 40 सोने के लेडीज़ टॉप्स और वारदात के समय पहनी हुई काली हुडी तथा आरोपी गगन से 12 सोने की चैनें, 7 सोने की लेडीज़ मुण्डरियाँ, मोटरसाइकिल ब्रांड Hero Splendor (काला रंग, नंबर PB08-FB-3367), दस्तावेज और वारदात के समय पहनी हुई लाल हुडी बरामद किए गए।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि वारदात में प्रयुक्त पिस्टल आरोपियों ने घटना के बाद अपने एक सहयोगी को सौंप दी थी। उसकी गिरफ्तारी और हथियार की बरामदगी के लिए कार्रवाई जारी है। आरोपी कुशल ने बरामदगी के दौरान पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया जिसके दौरान उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
