अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल की IT सेल के नेशनल प्रेसिडेंट नछत्तर सिंह गिल को तरनतारन पुलिस ने अचानक गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम उन्हें रंजीत एवेन्यू के एक कैफे से उठाकर ले गई। गिरफ्तारी के दौरान वह कैफे में फ्रैंड्स के साथ बैठे थे। गिरफ्तार किए जाने की वजह अभी सामने नहीं आई है। मौके से कैफे का डीवीआर भी पुलिस ने कब्जे में लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, तरनतारन उपचुनाव के दौरान नछत्तर गिल को कई बार पुलिस की ओर से धमकियां भी मिली थीं। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई तरनतारन पुलिस के डीएसपी अतुल सोनी की अगुआई में हुई, जो फिलहाल गोइंदवाल साहिब में तैनात हैं। गिरफ्तारी का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कदम तरनतारन उपचुनाव से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्टों के चलते उठाया गया हो सकता है।
अकाली दल की तरफ से तरनतारन चुनाव के दौरान सरकार के खिलाफ कई पोस्टें की गई थीं, जिसके बाद इस कार्रवाई को चुनावी माहौल से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, अकाली दल की सभी पोस्ट इन्हीं से अप्रूव होकर अपलोड होती हैं। अक्टूबर 2018 में नछत्तर गिल को IT सेल का प्रेसिडेंट बनाया गया था।
