(PKL): जालंधर लोकसभा उपचुनाव से पहले आप पार्टी लगातार विपक्ष को झटका देकर कई नेताओं को पार्टी में शामिल करवा रही है। वही आज सुशील रिंकू के नामांकन भरने के बाद सीएम मान ने कई पार्षद सरपंच सहित कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल करवाया।
ji
एमसी गुरशरण कौर हैप्पी, निदेशक एससी विभाग पंजाब अशोक बराड़, शिवसेना नेता सुभाष गोर्या, शिबू लाहौरिया सहित कई कार्यकर्ता सहित कई कार्यकर्ता आप पार्टी में शामिल हुए। वहीं हलका शाहकोट के विभिन्न गांवों के सरपंच और पंचायत सदस्यों ने सीएम मान की मौजूदगी में आप पार्टी का दामन थामा।

