• Wed. Sep 3rd, 2025

अमृतसर से बड़ी खबरः रामपुरा गांव की दूसरी कक्षा की छात्रा का हुआ अपहरण

ByPunjab Khabar Live

May 16, 2023

(PKL): अमृतसर के घरिंडा थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव से एक दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा का संदिग्ध तौर पर अपहरण का मामला सामने आया है। बच्ची के पिता अजीत सिंह ने बताया कि शाम करीब 4 बजे वह ट्युशन पढ़ने गई थी। जिसके बाद काफी समय हो गया वो वापस नहीं आई। जिस कारण बच्ची के परिजनों परेशान हो गए और उसे ढूंढने लगे। लेकिन उन्हें बच्ची के कुछ पता नहीं चला।

इसके बाद बच्ची के पिता ने पुलिस थाने में बच्ची के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अभी तक बच्ची के गायब होने की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही शाम करीब चार बजे सात वर्षीय अभिरोज जोत कौर ट्यूशन के लिए गई थी। पुलिस ने सचू के नेतृत्व में एक टीम गठित कीपूरे रामपुरा गांव में घर-घर तलाशी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page