जालंधर, PKL: में दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे के साथ अब रेलवे ट्रैक बंद भी है। आज किसानों के धरने का चौथा दिन हैं। गन्ने का रेट बढ़ाने और दूसरी मांगों को लेकर किसान सड़क पर बैठे हैं। उधर, पंजाब की भगवंत मान सरकार ने अभी तक किसानों के साथ बातचीत के लिए कोई पहल नहीं की है। वहीं जिस रेलवे ट्रैक पर किसान धरने पर बैठे हैं, उस ट्रैक पर करीब 150 ट्रेनों की रोजाना आवाजाही है। स्वर्ण शताब्दी समेत कई ट्रेनें लुधियाना से बनकर चलेगी, जोकि पहले अमृतसर से बनकर चलती थी। वहीं कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। बता दें कि शुक्रवार को अब तक कुल 24 ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं। बता दें कि इससे पहले वीरवार को करीब 51 ट्रेनें रद्द हुई थी।
