(PKL): जालंधर गन्ना उत्पादकों की तरफ से जालंधर फगवाड़ा हाईवे के साथ रेल यातायात को भी ठप कर दिए जाने के बाद अमृतसर के राजासांसी स्थित श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों का भारी रश उमड़ रहा है। रेल यातायात खत्म हो जाने के बाद अमृतसर दिल्ली के मध्य चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को भी लुधियाना में ही शार्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट किया जा रहा है, जिसके चलते अमृतसर, व्यास, जालंधर और फगवाड़ा तक के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शताब्दी एक्सप्रेस में अपनी टिकट बुक करवा चुकी जालंधर की अर्बन एस्टेट निवासी सुमन शर्मा ने बताया कि उन्हें दिल्ली से आगे वंदे भारत एक्सप्रेस भी बुक करवा रखी थी, लेकिन अब शताब्दी एक्सप्रेस जालंधर से न चलने की वजह से उन्होंने अपनी टिकट कैंसिल करवा दी और अमृतसर से अपनी फ्लाइट बुक करवा दी। जालंधर के ही यात्री एसएस शर्मा ने बताया कि आनंद-पणन में अमृतसर से हवाई टिकट बुक करवानी पड़ी और रूटिंग के दिनों से वह लगभग 20 फीसद महंगी मिली है।
