(PKL): गोराया के युवक को नौसरबाजों ने ठगी का शिकार बनाया है। मामले की जानकारी देते हुए गोराया के अर्जुन शर्मा पुत्र वरिंदर शर्मा ने बताया कि उसकी दुकान पर एक व्यक्ति आया जिसके पास अमेरिकन डॉलर थे जिसने उससे अमेरिकन डॉलर तुड़वाये।जिसने कहां उसके पास और भी डॉलर है जो उसे सस्ते दाम में दे देगा नौसरबाज ठग ने दुकानदार अर्जुन को फगवाड़ा में बुलाया अर्जुन ने बताया कि वह 3,55,000 लेकर डॉलर लेने के लिए फगवाड़ा चला गया तो वहां पर दो व्यक्ति आए जिन्होंने उसे बैग दिया वह उससे इंडियन करंसी का बैग ले लिया जब उसने बैग खोला तो देखा की बैग के ऊपर तीन-चार अमेरिकन डॉलर के नोट पड़े हुए थे जबकि नीचे सारी रद्दी थी इसके बाद उसने फगवाड़ा पुलिस को शिकायत दी वह आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
