• Sat. Dec 13th, 2025

यात्रियों से भरी Roadways की AC BUS बनी आग का गोला, लोगों ने कूदकर बचाई जान, देखें वीडियो

ByPunjab Khabar Live

Nov 27, 2023

(PKL): प्रयागराज के स्टेनली रोड पर सोमवार शाम करीब 40 किमी की रफ्तार से जा रही एसी बस आग का गोला बन गई। सिविल लाइंस बस अड्डे से लखनऊ के लिए रवाना हुई इस बस में 20 यात्री सवार थे। आग लगते ही सभी मदद की आवाज लगाते हुए बाहर भाग निकले। चालक व परिचालक ने भी बस से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सिविल लाइंस बस अड्डे से 20 यात्रियों को लेकर आलमबाग डिपो की वातानुकूलित (एसी) बस सोमवार शाम करीब 4:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना हुई। महाराणा प्रताप चौराहा पार करने के बाद चालक ने वाहन की रफ्तार बढ़ाई। करीब 40 की रफ्तार से दौड़ रही बस 4:45 बजे जैसे ही बेली अस्पताल के सामने पहुंची आगे के हिस्से से आग की लपट उठने लगी। यह देखकर चालक लालजी ने बस रोकी और दरवाजा खोलकर बाहर कूद गया।

परिचालक अंगद चिल्लाया तो सवार यात्री भी मदद की आवाज लगाते हुए अपना-अपना सामान लेकर आनन-फानन में बस से उतर गए। पलभर में ही बस आग का गोला बन गई। इससे राहगीरों में अफरातफरी मच गई। सड़क के दोनों तरफ लोगों ने अपने वाहन जहां-तहां रोक दिया। खबर पाकर करीब पांच बजे फायरकर्मी पहुंचे और एक घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया।

हालांकि, तब तक बस पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी। आग किन कारणों से लगी, यह स्पष्ट नहीं है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डा. आरके पांडेय का कहना है कि चालक, परिचालक समेत सभी यात्री सुरक्षित हैं। यात्रियों को दूसरी बस से लखनऊ रवाना किया गया है। इंजन के पास लगे तारों में शार्टसर्किट होने से आग लगने की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page