(PKL) : जालंधर में नगर निगम चुनाव से डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत बंटी और पार्षद रोहन सहगल सहित 6 लोगों ने कांग्रेस को झटका देकर आप पार्टी ज्वाइन कर ली है। मामले की जानकारी देते हुए जरनैल सिंह ने कहा कि राज्य में आप ने अपने बड़े काम पूरे किए हैं। अब बिजली के बिल शून्य हैं, पंजाब के लोग खुश हैं और हम पंजाब के सीएम भगवंत मान को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि धर्म को बीच में जोड़ना गलत है। सभी जानते हैं कि धर्म के नाम पर कौन लोगों में फिक डालता है। जरनैल सिंह ने कहा कि नगर परिषद चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं और आम आदमी पार्टी का चुनाव बीच में होगा आप को पूरे देश से प्यार मिल रहा है, भले ही वह गुजरात हो।
