(PKL): जालंधर में बस स्टैंड के पास World vise Visa ट्रैवल एजेंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस ने शिकायतकर्ता संतोखपुरा निवासी हरमेश कुमार की शिकायत पर की। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर ट्रैवल एजेंट के मालिक मालिक मनवीर सिंह निवासी बाबा दीप सिंह नगर ने उससे विदेश भेजने के नाम पर 11 लाख ठगने के बाद नक़ली वीज़ा थमा दिया। इतना ही नहीं ट्रैवल एजेंट ने युवक की फ़ाईल तक नहीं लगाई ओर उन्हें यह कह दिया की तकनीकी कारण से उसका वीज़ा कैंसल हो गया है। पीड़ित के अनुसार उसने इसके लिए 28 फरवरी को ट्रैवल एजेंट को 7 लाख कैश दिए थे और 3 लाख अकाउंट में जमा करवाए थे। इस मामले में बस स्टैंड चौंकी इंचार्ज सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि पूछताछ में और कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाने के बारे में पता चल सके।
