(PKL): पंजाब के जिला संगरूर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां के मेरिटोरियस स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब 40 बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार स्कूल के होस्टल में खराब भोजन खाने के कारण 40 बच्चे बीमार हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। मौके पर बच्चों का हाल जानने MLA नरिंदर भराज पहुंचे है। वहीं इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहाकि स्कूल के खाने के ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। वहीं खाने के सैंपल ले लिए गए है। इस मामले में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
