फिल्लौर में चोर गुरुद्वारा साहिब की गोलक से नगदी और सिलेंडर लेकर फरार हो गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर गोलक से पैसे निकालकर साइड पर रख रहा है। जिसके बाद चोर पैसे इकट्ठे करने के बाद वहां से एक सिलेंडर भी ले गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है, जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।