(PKL) : मशहूर कॉमेडियन द्वारा कबूतरबाजी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कॉमेडियन काके शाह ने इंग्लेंड भेजने के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी की है। ठगी का शिकार हुआ युवक आनंद जालंधर के रस्ता मोहल्ला का रहने वाला है। जिक्रयोग्य है कि आनंद कुमार ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस कमिश्नर को दी कि उसके साथ विदेश भेजने के नाम धोखाधड़ी हुई है और पैसे वापिस लेने के लिए वह दर-दर की ठोकरें खा रहा है। शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी काके शाह के खिलाफ पुलिस की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया है। बता दें कि काके शाह, भोटू शाह के साथ स्टेज पर काम करता है। ठगी का शिकार हुए पीड़ित आनंद पुलिस को बयान देते हुए बताया कि वह बस्ती शेख घास मंडी के रहने वाले अपने एक दोस्त के जरिए काके शाह के संपर्क में आया। कॉमेडियन काके शाह ने उसे 2 महीने के अंदर विदेश भेजने का भरोसा दिलाया और पैसे खाते में डालने के लिए कहा। आनंद ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उसने इंग्लैंड जाने के लिए पंजाब के मशहूर कॉमेडियन हरविंदर सिंह उर्फ काके शाह पुत्र मेहर सिंह निवासी पंचशील एवेन्यू, दीप नगर, जालंधर कैंट को 6 लाख रुपए दिए थे, जिससे 2.30 लाख कैश और बाकी 3 लाख 70 हजार रुपए चैक के जरिए पेमेंट की थी। उसने कहा कि उसने विदेश जाने का सपना सच होते देखते हुए पैसे उनके खाते में डाल दिए लेकिन उसके बाद से काके शाह को बार-बार फोन किया लेकिन फोन नहीं उठाया। अगर कोई फोन उठाता है तो नंबर गलत बताकर फोन काट दिया जाता है।
