• Sat. Dec 13th, 2025

पंजाब से अभी अभी बड़ी खबरः लक्खा सिधाना, भाना सिद्धू के पिता, भाई-बहन सहित 18 पर FIR दर्ज

ByPunjab Khabar Live

Feb 8, 2024

बरनाला से भाना सिद्धू को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पुलिस ने भाना सिद्धू के पिता, भाई, बहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जेल में बंद सोशल मीडिया ब्लॉगर भाना सिद्धू के पिता बिकर सिंह, भाई आमना सिंह, बहन किरणपाल कौर, सुखपाल कौर, पंच रणजीत सिंह, कुलविंदर सिंह, लक्खा सिधाना समेत 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

3 फरवरी के धरने के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध करने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और अन्य 10 धाराओं के तहत कुल 18 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में कई अज्ञात को भी नामजद किया गया है। जिसमें कहा जा रहा हैकि प्रितपाल सिंह, गुरमुख सिंह, जस्सी निहंग के नाम भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस पर हमला करने का आरोप है सहित सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने का आरोप भी शामिल है। इस दौरान पुलिस ने धारा 283, 186, 353, 279, 427, 307, 148, 149, 117, 268 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।

बता दें कि 3 फरवरी को भाना सिद्धू की रिहाई को लेकर कुछ दिन पहले किसानों द्वारा सीएम भगवंत मान की कोठी के घेराव का ऐलान किया गया था। इस मामले में देर शाम पुलिस ने भाना सिद्धू को कुछ दिन बाद रिहा करने का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद किसानों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया था। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने नई एफआईआर दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page