अबोहर की धर्म नगरी में बाइक पर जा रहे एक युवक का गला चाइनीज डोर से कट गया। ग़नीमत रही कि युवक हादसे में युवक की जान बच गई। जानकारी के अनुसार गांव सीड फार्म निवासी करण 15 वर्षीय किसी काम से बाइक पर धर्मनगरी में जा रहा था कि अचानक एक चाइना डोर की चपेट में आ गया व उसका गला बुरी तरह से कट गया।
जिससे वह लहूलुहान हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत उसे नजदीक के नागपाल नर्सिंग होम में पहुंचाया। जहां डॉक्टर अमन नागपाल ने बताया कि युवक का गला बुरी तरह से कट गया। जिसकी सर्जरी हुई। जिसकी हालत खतरे से बाहर है। ग़नीमत रही कि बाइक की रफ्तार धीमी होने से युवक के गले में कम चोट कम आई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
