• Sat. Dec 13th, 2025

अभी अभी बड़ी खबरः महिला दिवस पर पीएम मोदी का तोहफा, LPG सिलेंडर के दामों में की भारी कटौती

ByPunjab Khabar Live

Mar 8, 2024

महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती का ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट का बड़ा फैसला किया है. इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा. यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.

पीएम मोदी का ये फैसला देशभर में सभी सिलेंडर धारकों पर लागू होगा. उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर की कीमतों पर 300 रुपए की छूट को अगले एक साल तक जारी रखने का फैसला बीते दिन केंद्रीय कैबिनेट ने लिया ही था. उससे आगे 100 रुपए प्रति सिलेंडर की छूट सभी सामान्य सिलेंडर ग्राहकों पर लागू होगी. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में करीब 32.5 करोड़ एलपीजी कनेक्शन हैं. इसमें पीएम उज्ज्वला योजना के तहत करीब पौने दस करोड़ सिलेंडर विगत 10 सालों में दिए गए हैं.

वहीं, पीएम मोदी ने महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उनका कहना है कि हम अपनी नारी शक्ति की ताकत, साहस को सलाम करते हैं और तमाम क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हैं. हमारी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में पहल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह पिछले दशक में हमारी उपलब्धियों में भी परिलक्षित होता है.

बीते दिन लोकसभा चुनाव से पहले मोदी कैबिनेट ने बहुत बड़ा तोहफा दिया था. पीएम मोदी की अगुवाई में हुई कैबिनेट मीटिंग में 6 बड़े फैसले लिए गए थे, जिसमें सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना का अबधि को एक साल तक बढ़ा दिया.अब 300 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी का लाभ एक साल में 12 सिलेंडर की सीमा तक मिलेगा. सरकार के इस फैसले से 10 करोड़ ज्यादा महिलाओं को लाभ मिलेगा. सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर सब्सिडी 200 से बढ़ाकर 300 प्रति सिलेंडर कर दी थी. 300 प्रति सिलेंडर सब्सिडी चालू वित्त वर्ष के लिए थी, जो 31 मार्च को समाप्त हो रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page