गिद्दड़बाहा में बड़ा हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां फिल्मी स्टाइल में 3 कारों के आपस में टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि घटना में आल्टों कार पलट गई। वहीं हादसे में 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में एक की हालत गंभीर होने के चलते उसे बठिंडा के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना में तीनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। उधर, घायलों को स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गिद्दड़बाहा पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना वीरवार की दोपहर गिद्दड़बाहा-मलोट रोड चौरास्ते पर मार्कफेड प्लांट के निकट हुई है।
घटना की सूचना मिलने पर सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई बलविंदर सिंह व सहायक कर्मचारी नवजोत कौर व राहुल मौके पर पहुंच गए और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को गिद्दड़बाहा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। उधर सिविल अस्पताल में घायलों का उपचार कर रहे डाक्टर धरिंदर गर्ग ने बताया कि घायलों में महिला सुरिंदर कौर की मौत हो चुकी है। जबकि बाकी घायलों को प्राथमिक सेहत सुविधा देने के डाद रावल सिंह की हालत को गंभीर देखते हुए बठिंडा एम्ज के लिए रेफर कर दिया गया है।
