मंडी गोबिंदगढ़ में एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मंडी गोबिंदगढ़ में स्थित एक प्रा.लि. फर्नेस फैक्टरी में जोरदार धमाका होने से कई मजदूर झुलस गए हैं। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई तथा सभी धमाके की आवाज सुन सहम गए। जानकारी अनुसार दर्दनाक हादसे में 6 मजदूर बुरी तरह से झुलस गए है, जिन्हें कि उपचार हेतु अस्पताल दाखिल करवाया गया है, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल गया तथा लोग सहमे हुए नजर आए। हादसे दौरान घायल मजदूरों को खन्ना के एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है, जबकि एक की हालत गंभीर होने के चलते उसे खन्ना सिविल अस्पताल से चंडीगढ़ रेफर किया कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है तथा मामले की छानबीन जारी है।
