चुनाव आयोग की तरफ से जालंधर व लुधियाना में नए पुलिस कमिश्ररों की नियुक्ति की गई हैं, जिनमें राहुल एस. को जालंधर पुलिस कमिश्नर के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि लुधियाना की कमान आई.पी.एस. अधिकारी नीलाभ किशोर को सौंपी गई है। बता दें कि आज जालंधर से स्वप्न शर्मा और लुधियाना से कुलदीप चहल को हटाया गया था।

