• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब से बड़ी खबर: अब डयूटी दौरान फोन के इस्तेमाल करने पर पुलिस कर्मियों पर होगी कार्रवाई, लेटर वायरल

ByPunjab Khabar Live

Jun 25, 2024

जिले में सोशल मीडिया पर पुलिस कमिश्नर द्वारा एक पत्र काफी वायरल हो रहा है। जिसमें कहा गया है कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। पत्र में कहा गया कि अगर पुलिस कर्मी फोन पर रील देखते पकड़े गए तो उनके खिलाफ पुलिस आयोग ने बड़ा एक्शन लेते हुए कार्रवाई करेंगा।

पत्र में कहा गया है कि फोन के इस्तेमाल के दौरान उनका ध्यान डयूटी पर बिल्कुल नहीं होता है। जबकि वह आराम के साथ कुर्सी पर बैठकर, गाड़ियों में बैठकर और ड्यूटी वाले स्थान पर स्मार्ट फोन और सोशल मीडिया या अन्य चैट आदि में व्यस्थ रहते है। जिसके चलते पब्लिक की सुरक्षा की ड्यूटी करना तो एक जगह बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए खतरे से खाली नहीं होता।

जिसके तहत हिदायत दी जाती है कि भविष्य में अगर कोई कर्मचारी अपने किसी भी तरह की ड्यूटी के दौरान स्मार्ट फोन की स्क्रीन पर कुछ देखता या व्यस्थ दिखाई देता है तो उसकी बनती सरकारी ड्यूटी को नजरअंदाज और कोताही समझा जाएगा और उसके विरुद्ध कार्रवाई करने से गुरेज नहीं किया जाएगा। पत्र में कहा गया है कि अगर जरूरी हो तो कर्मी फोन सुनें या करने तक ही सीमित रहे। लेकिन ड्यूटी वाली जगह पर चौकस रहकर कर्मियों द्वारा अपनी ड्यूटी को निभाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page